Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutग्रांड 5 और पीवीएस में आग लगने की जांच के आदेश

ग्रांड 5 और पीवीएस में आग लगने की जांच के आदेश

- Advertisement -
  • तीन दिन में परतापुर एफएसओ रिपोर्ट देंगे सीएफओ को

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार की रात हाइवे स्थित ग्रांड 5 रिजार्ट और पीवीएस मॉल में लगी आग ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थी। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इन दोनों जगहों पर लगी आग के कारणों और सुरक्षा उपायों की जांच के आदेश दिये गए है। परतापुर एफएसओ तीन दिन में रिपोर्ट सीएफओ को सौंपेंगे।

गुरुवार की ग्रांड 5 में शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी के दौरान हुई आतिशबाजी के कारण जर्मन हैंगर में आग लगने के कारण भीषण आग लग गई थी। संयोग अच्छा था जहां आग लगी उससे बीस कदम की दूरी पर शादी और सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। आग लगते ही भगदड़ मच गई थी।

11 17

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया था। अगर थोड़ी सी चूक होती तो विक्टोरिया पार्क कांड होने में देर न लगती। वहीं पीवीएस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था और आग की भीषणता के कारण सिनेमा शो बंद करने पड़ गए थे। बेसमेंट की वायरिंग में खराबी के कारण आग लगी थी।

सीएफओ संतोष राय ने बताया कि दोनों जगहों पर आग से निपटने के पर्याप्त साधन थे कि नहीं इसकी जांच परतापुर एफएसओ को सौंपी गई है। उनसे तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं सूत्रों ने बताया कि ग्रांड 5 में फायर बिग्रेड को आग से निपटने के पर्याप्त साधन नहीं मिले थे। अगर वहां उपकरण आदि होते तो आग की विकरालता को रोका जा सकता था। फिलहाल जांच रिपोर्ट के बाद हकीकत का पता चलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments