- बड़ौत-छपरोली मार्ग को जाम लगाकर किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश एवं हरियाणा के किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में लॉयन गांव में मिल रोड पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उसे किसानों की दुश्मन बताया बाद में लोगों ने छपरोली-बड़ौत मार्ग को रोक कर जाम लगाया।
किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थे। बाद में मौके पर पहुंचे तहसील से नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाया। किसानों ने उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। सभा की अध्यक्षता करतार सिंह एवं संचालन अनिरुद्ध प्रधान ने किया। सभा के आयोजक बबली तोमर ने कहा कि किसान विरोधी सरकार का जाना तय है।
युवा रालोद नेता संजू तोमर ने सभा में कहां की केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि अध्यादेश को वापस नहीं लेगी किसानों को चैन से नहीं बैठना चाहिए किसान विरोधी अध्यादेश इस देश को के अन्नदाता को बर्बाद करके रख देंगे। वहीं बाद में इसका खामियाजा केन्द्र सरकार या प्रदेश सरकार को भी भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से सरकारी नौकरी में पांच साल की संविदा का नियम बनाया है। इससे युवा बर्बाद हो जाएगा।जब उन्हें स्थाई करने का समय आएगा तो सरकार के अधिकारी उसे नौकरी से बाहर कर देंगे। तब तक बाहर निकले युवा की दूसरी जगह भी नौकरी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
सभा को मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह गठीना, युवा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर, सतीश चौधरी, जयवीर सिंह एडवोकेट, विकास प्रधान, दीपक प्रधान, नीटा पहलवान, अमित सोलंकी, हनी लोहड्डा, सौरभ पवार, आशुतोष तोमर, हरिंदर तोमर, नरेंद्र तोमर, प्रदीप बूरा, भरत तोमर, सचिन राणा, निशांत चौधरी, नरेश ठेकेदार, मुनेश बरवाला, सोनू सिनौली आदि ने संबोधित किया।