Tuesday, June 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarएसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ऑन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का...

एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ऑन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का अयोजन

- Advertisement -
  • प्लेसमेन्ट ड्राइव में 26 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : एस0 डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं के लिये ऑन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव में संस्थान के 72 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

श्री भागेश्वरी पेपर्स प्रा0 लि0 के डायरेक्टर सिद्वान्त बंसल व उनकी टीम द्वारा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेन्ट का अवसर देने के लिये कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव के प्रथम चरण में सिद्वान्त बंसल ने छात्रों को इन्डस्ट्री व जॉब प्रोफाईल के संदर्भ में अवगत कराया। द्वितीय चरण में टैक्निकल लिखित परीक्षा, गु्रप डिसकशन एवं साक्षात्कार के उपरान्त 26 छात्र-छात्राओं को एचआर, मार्केटिंग व आईटी विभाग में चयनित किया गया।

सचिव अनुभव कुमार ने श्री भागेश्वरी पेपर्स प्रा0 लि0 के डायरेक्टर सिद्वान्त बंसल को एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी मंे प्लेसमेन्ट ड्राइव के लिये धन्यवाद दिया। अनुभव कुमार ने बताया कि संस्थान में संचालित बी0टेक0 एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कैरियर केन्द्रित एवं इन्डस्ट्री की माँग के अनुसार शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाता है। उसी का परिणाम है कि संस्थान से पास होने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनीज में हो चुका है। जो संस्थान की गुणवक्तापरक शिक्षा की पुष्टि करता है। उन्होने यह भी बताया कि आगामी 10 दिनों में अन्य कई कम्पनीयां कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये प्रस्तावित है जो शीघ्र ही संस्थान में कैम्पस ड्राइव आयोजित करेंगी।

निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने आश्वस्त किया की एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र कम्पनी के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होने कहा कि संस्थान की ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट सेल देश प्रदेश की विभिन्न प्रमुख कम्पनीयों को आकर्षित करने में सफल हुआ है। संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेन्ट सेल की अधिकारी इंजी0 अंशिका गोयल व इंजी0 अभिषेक राय, इंजी0 सचिन संगल, इंजी0 विवेक कुमार ने ऑन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव को समपन्न कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments