- 15 जनवरी तक चलेगा जिलेभर में अभियान
- ताजा अभियान के तहत बनाए जा चुके हैं 7000 गोल्डन कार्ड
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए ठोस जतन किए जा रहे हैं। गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान एक बार फिर से तेज कर दिया गया है। जिले के 11 विकासखंड क्षेत्रों में गांव-गांव में शिविर लगाकर पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। हर रोज तीस से पैंतीस गांवों में शिविर लगाये जा रहे हैं।
आयुष्मान योजना के जिला को-आर्डिनेटर डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि यह योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी। बाद में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी क्रियान्वयन किया गया। सरकार की मंशा है कि पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे जनपद में गत 15 दिसंबर से अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं । यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पहले चरण में कुल 7000 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। इसी तरह दूसरे चरण में 1 जनवरी से छह जनवरी तक कुल 1500 कार्ड बनाए गए हैं। करीब 2000 कार्ड ऐसे हैं, जो अप्रूवल के लिए पेंडिंग हैं।
फिलहाल, अभियान के तहत आयुष्मान मित्र, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा जनसेवा केंद्रों के जरिये पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। सहारनपुर में इस दिशा में अच्छी प्रगति का ही नतीजा है कि कार्ड बनाने में इस जिले का सूबे में 13 वां स्थान है। इसी तरह इलाज के मामले में सहारनपुर उप्र में सातवें स्थान पर है। फिलवक्त, जनपद में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या करीब1.15 लाख है।
इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 70476 जबकि शहरी में 44547 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि कुल अनुबंधित चिकित्सालयों की संख्या-45 है। इनमें राजकीय चिकित्सालय 24 और निजी चिकित्सालयों की संख्या 21 है। अद्यतन स्थिति यह है कि जनपद में कुल 1,43 लाख गोल्डनकार्ड बन चुके हैं। इसी तरह क्लेम के 4.49 करोड़ रुपये स्वीकृति हो चुके हैं।
स्वीकृत क्लेम की संख्या-4249 है जबकि पंजीकृत क्लेम की जिले में संख्या-5278 है। जनपद में कुल उपचारित रोगियों की संख्या 5886 है। डा. गुप्ता ने बताया कि अभियान पूरी गति से चल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।