Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

हमारी पहचान भाजपा से: डा. संजीव बालियान

  • सबसे बड़ी सड़क का केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: जीतपुर गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सरधना विधानसभा की सबसे बड़ी सड़क का केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश व उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।

माफियाओं का राज खत्म हो चुका है। अब, उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है। कहा कि भाजपा सरकार में किसानो का विशेष ध्यान रखा गया है। चाहे वह सबसिडी हो या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया किसानों के नलकूपों का विद्युत बिल माफ हो। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार और भाजपा की सरकार में बहुत बड़ा अंतर है। राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों को लगातार पिछले तीन वर्षों से निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।

05 3

रेल मार्ग, नेशनल हाइवे, लिंक मार्गो का जाल बिछाया जा रहा है। ताकि, दूरी कम हो सके। कहा कि भाजपा में सभी वर्गों के लिए काम किया जा रहा है और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि पिछली बेंच पर बैठने वाला कार्यकर्ता ही नेता होता है। भाजपा में परिवारवाद की कोई जगह नहीं है, पार्टी में काम को तवज्जो दी जाती है। डा. संजीव बालियान ने तीन बड़े काम का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र की जनता को विकास का बड़ा तोहफा देगी।

जिसमें, पानीपत-दौराला-बिजनौर रेल मार्ग, बरेली-मेरठ-थानाभवन-चंडीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेसवे, मेरठ से मुजफ्फरनगर रैपिड रेल योजना शामिल है। जिसके, लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि योगी-मोदी की सरकार में गुंडाराज खत्म कर विकास और जनता की खुशहाली के लिए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल शर्मा व संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष प्रताप ने किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह,

07 3

राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, अनुज राठी, शिव कुमार राणा, महामंत्री समीर चौहान, अजीत चौधरी, निरंकार, जोन धंनकड, संदीप, मनिंदर विहान, विक्की शर्मा, शरद, रवि बटजेवरा, जितेंद्र चौधरी, विक्रांत ढाका, संजय गुप्ता, सुंदरलाल वर्मा, राहुल देव, यशवीर सिंह, इंद्रपाल, विजय राज, मोंटी सोम, अनुज भाटी, मोहन किनौनी, रवि कुमार, ओम प्रकाश पाल, राहुल, मोंटी दुल्हैड़ा आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय प्रादेशिक आयुर्वेद महाकुंभ 11 से

आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह विवि में 11 से 13 मार्च तक आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाग लेने के दावे किए गए हैं। प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के महामंत्री राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा. ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें देश भर की प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेश और जनपद के औषद्यि निर्माता भी शामिल होंगे।

इन तीन दिनों में जहां विभिन्न स्टाल और ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, वहीं निशुल्क रोगियों का परीक्षण और दवाई वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए पंजीकरण शनिवार तक किए जाएंगे। डा. ब्रज भूषण शर्मा के अनुसार 11 मार्च को इस आयुर्वेद महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 12 मार्च को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भाग लेंगे। इसी दिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के मेरठ पहुंचने की संभावना है।

जबकि 13 मार्च को समापन समारोह में केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय की ओर से देश भर में पांच इस प्रकार के बड़े आयोजन किए गए हैं। जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी रखा गया है। उनका कहना है कि मेरठ में इस प्रकार का यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है।

कैंट बोर्ड में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लगी लाइन

कैंट बोर्ड में शुक्रवार को जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे, वो अपने नाम जुड़वाने के लिए कैंट बोर्ड आफिस पहुंचे। यहां लोगों की लंबीलाइन लग गई। लोगों का कहना था कि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब है। एक तरह से उनके नाम कट कर दिये हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। अब कैंट बोर्ड की तरफ से ऐसे लोगों को कुछ समय दिया गया हैं, जिसमें मतदाता अपने मत देने के अधिकार को प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपने-अपने नाम जुड़वा रहे हैं।

06 3

इसी को लेकर शुक्रवार को कैंट बोर्ड आॅफिस में लोगों की लंबी लाइन लगी थी। लोग अपने-अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे थे। जो कैंट बोर्ड की प्रक्रिया हैं, उस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा हैं। इसी वजह से लोगों की भीड़ लग गई हैं। इसमें पांच कर्मियों की एक टीम लगाई गयी हैं, जो लोगों के नाम जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र ले रही हैं। कई दिन ऐसा चलेगा कि लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के मौका मिलेगा। इस तरह से जनता को राहत मिली और जनता अपने नाम जुड़वाने के लिए रुचि ले रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img