Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

जनसुनवाई में आयी 18 शिकायतों में से 04 का किया गया निस्तारण

  • संत रविदास छात्रावास की सफाई और श्मशान की झाड़ियां कटवाई

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान आयी शिकायत पर सांवलपुर नवादा के श्मशान घाट की झाड़ियां तथा वार्ड दो में संत रविदास छात्रावास की साफ सफाई करायी गयी और फॉगिंग करायी गयी। जन सुनवाई में आयी 18 शिकायतों में से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। वार्ड 22 कलसिया रोड पर भी सफाई निरीक्षकों को भेजकर नालियों की साफ सफाई तथा वार्ड 23 किशनपुरा में सरकारी शौचालय की साफ सफाई करायी गयी। जबकि वार्ड 20 में फूस कोठी के निकट नाले की सफाई के लिए सफाई निरीक्षक को कहा गया। बाकि सड़क, नाली व गलियों के निर्माण के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में वार्ड 38 विष्णुपुरी कॉलोनी से राजन नागपाल तथा और वार्ड दो पिंजौरा से विक्रम सिंह द्वारा सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने की मांग पर प्रवर्तनदल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 38 विष्णुधाम कॉलानी की पल्लवी सैनी ने पानी का पम्प ठीक कराने की मांग की। जिस पर जलकल विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को अवगत कराया कि माधोनगर का नलकूप फेल हो जाने के कारण नलकूप बंद हो गया है। नलकूप की रिबोरिंग का कार्य 15वें वित्त से कराया जाना स्वीकृत है। जल्दी ही रिबोरिंग का कार्य कराया जायेगा।

कुलदीप चंद कपूर द्वारा दाबकी रोड रिमाउण्ट डिपो के गेट नंबर सात तक स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा वार्ड 40 आतिशबाजान निवासी मजाहिर हसन द्वारा आतिशबाजान में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम ईईएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के इंजीनियर इंजार्च ने अवगत कराया कि स्टॉक में वर्तमान में लाइट नहीं है। आपूर्ति होने पर ही उक्त स्थल पर लाइट लगवा दी जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img