Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

यूट्यूब पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री हुई बैन तो ओवैसी ने उठाया सवाल, पढ़ें पूरी खबर..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को केंद्र सरकार द्वारा बैन करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला।

ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे पर रिलीज होने वाली फिल्म को भी बैन करेंगे क्या?

हैदराबाद के लोकसभा सांसद ने कहा

‘मोदी सरकार ने ब्रिटिश कानूनों के आधार पर भारत में ट्विटर और यूट्यूब पर बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया है। हम पीएम मोदी से पूछते हैं, क्या गुजरात दंगों के दौरान लोगों की हत्या करने के लिए अंतरिक्ष या आसमान से लोग आए थे?’

टीपू सुल्तान को देशभक्त बताते हुए

ओवैसी ने टीपू सुल्तान को देशभक्त बताते हुए गोडसे पर बनने वाली फिल्म को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वो गोडसे की फिल्म को बैन करके दिखाएं।

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े नहीं हैं। गांधी और अंबेडकर से कोई बड़ा नहीं हो सकता। जब गांधी को मारने वाले पर फिल्म बन रही है तो उस पर बैन लगाएं। क्या बीजेपी और आरएसएस इस फिल्म को बैन करने के लिए कहेगी।

भिंडरावाला पर बनी फिल्म को बैन कर दिया

उन्होंने कहा कि 2013 में भिंडरावाला पर बनी फिल्म को बैन कर दिया था तो गोडसे पर कैसे फिल्म बन रही है। साथ ही उन्होंने टीपू सुल्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वो वफादार था गद्दार नहीं था। वो अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गया और जो अंग्रेजों के गुलाम थे आज टीपू को गाली देते हैं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित सेंसरशिप को लेकर सरकार की आलोचना की। महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘शर्म की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रहरी और दरबारी इतने असुरक्षित हैं।

इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्यों से इससे बेहतर कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन द्वारा

‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज तैयार की है, जो कि 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। केंद्र सरकार ने भारत में इसे बैन कर दिया है। सरकार की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट और वीडियो को यू-ट्यूब से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

साथ ही इससे जुड़े 50 लिंक को ब्लॉक भी किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि बीबीसी इस डॉक्यूमेंट्री की मदद से झूठे नेरेटिव को सेट करना चाहता है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img