जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: धान क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तहसीलदार रमेशचंद को देख कर्मियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार रमेशचंद ने क्रय केंद्र पर धान बेचने आये किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने को लेकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसीलदार रमेशचंद धामपुर ने गुरूवार को अफजलगढ़ में स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे। अचानक तहसीलदार को आया देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार रमेशचंद ने केंद्र पर मौजूद धान की गुणवत्ता चेक की और केंद्र पर मौजूद किसानों से वार्ता करके धान बेचने में होने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।
रमेशचंद ने किसानों से खरीदी जा रही धान का भुगतान समय से करने के निर्देश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिये। वहीं तहसीलदार ने अफजलगढ़ नगर सहित गांव कादराबाद, केहरीपुर तथा कल्लूवाला के धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार रमेश चंद, सतेंद्र फौजी, रामकरण सिंह, सुभाष, नरेंद्र चौधरी व अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे।