जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने मैच बदलने वाली पारी खेली। नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले।
गौरतलब है कि एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है। इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान को जीत मिली थी। लगातार पांच हार के बाद अब पाकिस्तान की जीत नसीब हुई है।
पाकिस्तान की इस यादगार जीत के हीरो रहे मोहम्मद नवाज़। दरअसल, भारत से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। एक समय पाक ने 8.4 ओवर में 63 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नवाज़ ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन बनाकर मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े।