भाजपा सरकार ने पंचायत घरों के निर्माण को भेजा रकम
जनवाणी ब्यूरो |
नूरपुर: बसपा शासन में बने पंचायत घर देखभाल के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गये हैं। अब भाजपा शासन ने पंचायत घरों के निर्माण के लिए भारी भरकम बजट पंचायत खातों में भेजा है।
शासन ने ब्लाक में 40 पंचायतों में आधुनिक पंचायत घरों के निर्माण हेतु सात करोड़ 47 लाख रुपये और 88 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए तीन करोड 74 लाख रुपये की धनराशि पंचायत खातों में अवमुक्त की है।
बताया जाता है कि पंचायत घरों का निर्माण मनरेगा कन्वर्जेंस के साथ साथ 14वें वित्त और राज्य वित्त की राशि से बनाये जायेगें। प्रत्येक पंचायत घर के निर्माण हेतु 20 लाख रुपये और सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए सवा चार लाख रुपये की धनराशि पंचायत खातों में भेजी है।
बीडीओ दिनेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपनी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत धनराशि से पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य तेजी से शुरु कराने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा 24 पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जगह मुहैया नहीं हो सकी है।
बता दें कि बसपा शासन में भी सत्तर से अधिक पंचायतों में पंचायत घरों का निर्माण कराया गया था। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों के घोर लापरवाही और देखभाल के अभाव में अधिकांश पंचायत खंडहर में तब्दील हो चुके है। जबकि बहुत से पंचायत घरों में ग्राम प्रधानों और दबंग लोगो के पशु बंधने के अलावा भूसा, उपले आदि भरे है।