Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअभिभावकों को खो चुके छात्रों को नि:शुल्क पढ़ायेगा विवेक कॉलेज

अभिभावकों को खो चुके छात्रों को नि:शुल्क पढ़ायेगा विवेक कॉलेज

- Advertisement -
  • छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर नि:शुल्क पढाया जाएगा

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: बिजनौर कोरोना की दूसरी लहर में हुई अनेको मौतों से पूरा भारत दहला हुआ है। अनेकों सामाजिक संगठन विभिन्न तरीकों से इस विपत्ति काल में मदद कर रहे है। इसी क्रम में विवेक कॉलेज बिजनौर की प्रबन्ध समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावक (माता/पिता) को कोरोना के क्रूर हाथों ने छीन लिया है और ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी आर्थिक स्थिति पढाई का खर्च वहन करने में असमर्थ है।

तब विवेक कॉलेज बिजनौर द्वारा निश्चित पाठयक्रमों में ऐसे छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर निशुल्क पढ़ाया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि किसी भी महाविद्यालय या संस्था का मुख्य उददेश्य समाज की सेवा करना होता है। इसलिये प्रबन्ध संमिति द्वारा अपनी संवेदनशीलता को प्रकट करते हुए यह निर्णय लिया गया है। अमित गोयल ने यह भी बताया कि जिस किसी को भी यह स्कॉलरशिप दी जायेगी यह बात पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments