Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

पुलिस की लापरवाही से बिगड़ सकती है परीक्षितगढ़ की फिजा

  • गोकशी की घटना होने से हिंदू संगठनों मेें पुलिस के प्रति भारी आक्रोश
  • ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर लगाया साठगांठ का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव सौंदत निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र के घर पर छापा मारकर फ्रीज में रखा पांच किलो गोमांस बरामद किया। सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी ने गोमांस का सैंपल लेकर जांच के लिए लेब भेज दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि चितवानाशेरपुर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज ने प्रधान पुत्र पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की और आधा दर्जन गो तस्कारों से साठगांठ कर करीब एक कुंतल गोमांस को रफादफा करा दिया। जिससे ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों में चौकी इंचार्ज की कार्रवाई से भारी रोष व्याप्त है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोकशी की घटना होने पर संबंधित थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, लेकिन थाना क्षेत्र के गांव चितवानाशेरपुर चौकी क्षेत्र में गोकशी की घटना धड़ल्ले से चल रही है और गो तस्कर बेखौफ गोकशी जैसी संगीन घटना को अंजाम दे रहे हैं।

15 12

गोकशी की घटना से चितवानाशेरपुर चौकी क्षेत्र में मौहाल खराब होने की आशंका बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार गांव सौंदत में बीती रात गो तस्कारों ने एक बछड़ा पकड कर जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर चितवानाशेरपुर चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन गो तस्कारों ने घटनास्थल से साक्ष्य मिटा दिए।

बाद में चौकी इंचार्ज गांव सौंदत के पूर्व प्रधान के पुत्र के घर पहुंचे और फ्रीज में रखा पांच किलो गोमांस बरामद कर थाने ले आए तथा पशुचिकित्साधिकारी डा. कपिल त्यागी को सूचना दी। पशुचिकित्साधिकारी ने गोमांस का सैंपल लेकर लेब भेज दिया। पुलिस ने पूर्व प्रधान के पुत्र एतकाद पुत्र मुनकाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हो सकता था कुंतलों गोमांस बरामद

सूत्रों के अनुसार बीती रात पूर्व प्रधान के पुत्र के साथ आधा दर्जन गो तस्कारों ने बछडेÞ की गोकशी करने के बाद आपस में मांस का बंटवारा कर लिया था, लेकिन पुलिस ने मात्र पांच किलो गोमांस बरामद कर बाकी से मोटी रकम वसूल कर आरोपियों को बचाते हुए मामले को रफादफा कर दिया। अगर पुलिस चाहती तो गांव सौंदत से कुंतलों गोमांस बरामद कर सकती थी।

तीन माह से चल रही थी गो तस्करी

सूत्रों के अनुसार गांव सौंदत में पुलिस चौकी इंचार्ज की साठगांठ से करीब तीन माह से गो तस्कारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने गो तस्कारों को खुली छुट दे रही थी। जिसके चलते चितवानाशेरपुर व अगवानपुर के जंगलों में गोकशी की घटना हो रही थी।

हिंदू संगठन में भारी आक्रोश

सच संस्था के अध्यक्षा डा. संदीप पहल व भाजप नेता चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने कहा कि चितवानाशेरपुर चौकी क्षेत्र में गोकशी की घटना हई है। गो तस्करों को किसकी सरपरर्स्ती घटना को अंजाम दे रहे हैं। अगर पुलिस प्रशासन ने गो तस्कारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र में विस्फोटक स्थिति हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img