Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबिना डॉक्टर और टेक्नीशियन के चल रहीं पैथोलॉजी लैब

बिना डॉक्टर और टेक्नीशियन के चल रहीं पैथोलॉजी लैब

- Advertisement -
  • चार लैब हुर्इं सील, दो को नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में तमाम फर्जी पैथोलॉजी लैब चल रही है। इन लैबों में डाक्टर और टैक्नीशियन के बजाय झोला छाप लोग बैठकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गढ़ रोड, नौचंदी और मेरठ कॉलेज के आसपास स्थित पैथोलॉजी लैबों में जाकर जांच पड़ताल की। अलग-अलग स्थानों पर 15 लैबों को टीम ने जांच की। जांच में पता चला की बिना डॉक्टर के ही लैब चल रही थीं। लैब में टेक्निशयन भी नहीं थे। चार लैब सील कर दी गईं है। जबकि दो लैब को नोटिस दिया गया है।

डीएम के. बालाजी ने के निर्देश पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने यह कार्रवाई की गई है। जिसमें जांच के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया की जांच में लैब मानकों के खिलाफ चलती मिली हैं। वहीं, डॉक्टर व टेक्नीशियन न होने के कारण और भी बड़ी लापरवाही सामने आई। आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम मेरठ को भेजी जा रही है। जांच में सामने आया है कि लैब अवैध तरह से संचालित की जा रही थी।

जहां ब्लड, शुगर, वायरल और अन्य बीमारियों को लेकर सैंपल टेस्ट के लिए तीन गुना तक पैसा वसूला जा रहा था। मौके पर मिले कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जिसमें गुडविल लैब, न्यूलाइफ लैब, मेट्रोपॉलिज कलेक्शन सेंटर, मोल्यूकर कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया गया है। वहीं अन्य दो लैब के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments