Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

पहली बार महिला को फांसी देगा पवन जल्लाद

  • अमरोहा के बावनहेड़ी में हुए नरसंहार की आरोपी को होगी फांसी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी महिला को फांसी देने के लिये मथुरा की जेल तैयार हो रही है और मेरठ का पवन जल्लाद एक बार फिर से मानसिक रुप से तैयार हो गया है। उसे बस मथुरा जेल के आदेश का इंतजार है। पवन ने बताया कि उसे ऐसे लोगों को फांसी देने में मजा आता है जो लोग बेवजह लोगों की जान लेते हैं।

2008 में अमरोहा के बावनहेड़ी गांव में शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर सुसराल के सात लोगों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया था और उसके बाद कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। शबनम इतनी क्रूर थी कि उसने ढाई महीने के भतीजे तक को मार दिया था।

बारह साल तक अदालत में मामला चलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है और राष्ट्रपति ने भी दया याचिका पर राहत नहीं दी। इसके बाद शबनम को फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है। इसको फांसी देने के लिये एक बार फिर लोहिया नगर निवासी पवन जल्लाद को याद किया जा रहा है।

पवन ने इससे पहले फरवरी 2020 में निर्भया हत्याकांड के चार आरोपियों को फांसी की सजा दी थी। पवन जल्लाद ने बुधवार को बताया कि गुनहगारों को फांसी पर लटकाकर उसे सुकून मिलता है। शबनम को फांसी देने के लिए मथुरा जेल के फांसी घर को चुना गया है।

शबनम अभी रामपुर जेल में बंद है। पवन ने बताया कि मथुरा जेल अधीक्षक के बुलावे पर वह छह माह पहले जेल के फांसी घर का निरीक्षण कर चुका है। फांसी घर को तैयार करने के लिए सारी जानकारी वहां के जेल अधीक्षक को दी जा चुकी है। फांसी घर तैयार कराया जा रहा है।

पवन ने बताया कि वह फांसी देने के लिए पूरी तरह तैयार है। बस उसे बुलावे का इंतजार है। उसका कहना है कि शबनम के बाद वह सलीम को भी फांसी पर लटकाना चाहता है। सलीम को भी फांसी की सजा मिल चुकी है, लेकिन अभी फांसी देने का स्थान तय नहीं हुआ है।

मेरठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया कि पवन जल्लाद को मथुरा जेल के निरीक्षण के लिए छह माह पहले भेजा गया था। उसके बाद वहां से कोई जानकारी नहीं आई है। पवन जल्लाद फांसी देने के लिए तैयार हैं। शासन का आदेश मिलने पर पवन जल्लाद को मथुरा भेज दिया जाएगा। पवन के घर लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है और हर कोई उससे पूछताछ करने में लगा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...
spot_imgspot_img