Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलौटने लगी रौनक, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार

लौटने लगी रौनक, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार

- Advertisement -
  • ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों की भी बढ़ने लगी है संख्या

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रेल मंत्रालय द्वारा लगभग सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ऐसे में लॉकडाउन अवधि के बाद से यात्रियों की बाट जोह रहा सिटी स्टेशन अब दोबारा से गुलजार होने लगा है। सिटी स्टेशन पर अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। जिससे स्टेशन व्यापारियों के कारोबार को भी पहले के मुकाबले काफी उछाल मिला है, लेकिन हालात अब भी आम दिनों की तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण है पैसेंजर ट्रेनों का चलना।

मेरठ से चलने वाली मुख्य ट्रेनें नौचंदी और संगम एक्सप्रेस का संचालन पिछले वर्ष की शुरू कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद से रेलवे ने लगभग सभी ट्रेनों को चलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में सिटी स्टेशन पर एक बार फिर से यात्री नजर आने लगे हैं।

ऐसे में काफी समय से परेशानी के दौर से गुजर रहे स्टेशन व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं, काम काज के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अभी भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है।

16 21

जिससे यात्रियों की जेबों पर आर्थिक मार पड़ रही है। इसके अलावा काउंटर टिकट न मिल पाने के कारण भी यात्रियों को नुकसान हो रहा है। हालांकि होली के बाद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। स्टेशन पर छोटा बड़ा कारोबार करने वाले व्यापारियों का भी यही कहना है कि स्टेशन की स्थिति सामान्य तभी हो सकेगी जब पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु होगा। इसी कारण से अभी तक यात्रियों की संख्या में पहले की तरह इजाफा नहीं हो सका है।

आरक्षित टिकट से ही हो रही यात्रा

स्टेशन पर अभी तक काउंटर टिकट की व्यवस्था शुरू नहीं की गई है। ऐसे में स्टेशन के बिना आरक्षण वाली खिड़कियों पर सन्नाटा ही पसरा हुआ है। काउंटर अभी तक बंद रखे गए हैं। बताते चले कि इन कांउटर पर भी पैसेंजर ट्रेनों के लिए टिकट खरीदने वाले और रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों की ही भीड़ रहती थी। फिलहाल सिर्फ आरक्षित टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर पा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments