नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पायल कापाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों में नामांकन हासिल किया है। 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने ‘ग्रांड प्रिक्स’ अवॉर्ड झटका। फिर इसे 82वें गोल्डन ग्लोब में भी नामांकन मिला, हालांकि, अवॉर्ड हासिल करने से यह फिल्म चूक गई। गोल्डन ग्लोब के बाद पायल कपाड़िया को अब प्रतिष्ठित डीजीए अवॉर्ड में नामांकन मिला है।
इस श्रेणी में मिला नामांकन
डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए पायल कपाड़िया को आगामी 2025 पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया है। पायल को पहली बार निर्देशक श्रेणी में यह नामांकन मिला है। डीजीए अवॉर्ड्स में नामांकन की खबर ऐसे वक्त आई है, जब कुछ दिन पहले ही कपाड़िया सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – मोशन पिक्चर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने से रह गईं।
इनसे होगा मुकाबला
अमेरिकी मोशन पिक्चर इंडस्ट्री और विदेशों में फिल्म और टीवी निर्देशकों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मनोरंजन गिल्ड डीजीए बुधवार रात 8 जनवरी को नामांकन की घोषणा की। पायल का मुकाबला इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त हस्तियों से होगा। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस श्रेणी में अन्य नामांकित शख्सियतों में ‘माई ओल्ड ऐस’ के लिए मेगन पार्क, ‘निकेल बॉयज’ के लिए रेमेल रॉस, ‘आर्मंड’ के लिए हाफडान उल्मन टांडेल और ‘Didi’के लिए सीन वांग शामिल हैं।
ये कलाकार है शामिल
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। यह उनके द्वारा निर्देशित पहली फीचर फिल्म है। इसमें कनी कुश्रुति , दिव्या प्रभा , छाया कदम , हृदु हारून और अजीज नेदुमांगड जैसे कलाकार हैं। फिल्म को फ्रांस, भारत, नीदरलैंड और लग्मबर्ग के चार निर्माताओं ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।