नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। वहीं शो में यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां शो में को और भी ज्यादा मजेदार बना रही हैं। लेकिन अभी हाल ही में पायल मलिक शो से बेघर हो चुकी हैं। जिसके बाद भी वे लगातार सुर्खियों में हैं। वहीं, इस बार उन्होंने ड्रामा क्वीन राखी सावंत को आड़े हाथों लेते हुए धमकी दी है।
दरअसल, राखी ने पायल को धोखा देने पर अरमान को खूब खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि कई वीडियो जारी कर अरमान को ट्रोल किया लेकिन अब पायल ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है। हालांकि पायल ने इस वीडियो को प्राइवेट किया हुआ है ताकी इसे एंबेड ना किया जा सके।
पायल ने राखी को दी ये सलाह
एक्ट्रेस राखी सांवत को आड़े हाथों लेते पायल मलिक ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि आप अपने काम से काम रखो। वो बोलीं की आपके पास शायद कोई काम नहीं है जो दूसरों के मामलों में टांग अड़ाती हो। कोई भी मुद्दा उठाती हैं और उसपर वीडियो बनाकर छोड़ देती हैं। मुझे नहीं पती की आपने कितनी शादी की है। शायद एक, दो, तीन या चार बार शादी की है। पहले अपने आपको देखें फिर हमारे बारे में बात करें।
राखी के लिए कही ये बात
पायल ने राखी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि राखी फिलहाल दुबई में छिपी हुई हैं। मुंबई से फरार हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कानूनी मामला चल रहा है। इसलिए पहले वो अपनी समस्याओं को सॉल्व करें और फिर दूसरे की लाइफ में टांग अड़ाएं।
पायल मलिक ने ये भी कहा कि आजकल राखी के पास कोई काम नहीं है शायद इसलिए वो उनकी फैमिली को टारगेट कर रही है। क्यों राखी कृतिका को छिपकली बोल रही है, क्यों अरमान को गाली दे रही है। पायल ने ये भी कहा कि किसी ने उनसे जस्टिस नहीं मांगा है ऐसे में वो फालतू में कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट ना करें और पहले अपनी परेशानी सुलझा ले।
राखी को धमकी देते हुए पायल बोलीं
पायल ने राखी को धमकी वाले टोन में कहा कि अच्छा होगा की वो उनकी फैमिली से दूर रहे। पायल ने किसी वीडियो का जिक्र करते हुए भी कहा कि उनकी एक रिकॉर्डिंग है उनके पास जिसमें उन्होंने किसी लड़के का नाम कट करने की बात कही है। साथ ही वीडियो के अंत में वो राखी को धमकाते हुए बोलीं कि अगर उसने दोबारा मेरी फैमिली को टारगेट किया या फिर ऐसी कोई वीडियो बनाई तो मैं भी चुप नहीं बैठुंगी। वो इसका मुंहतोड़ जवाब देंगी इसलिए दोबारा उनके बीच में घुसने की कोशिश ना करे।