जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ‘लॉकअप’ फेम पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी साझा करते हुए साइबर सेल के प्रति गुस्सा जाहिर किया है। पायल का आरोप है कि साइबर सेल से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। दिए गए नंबर पर लगातार कॉल करने पर भी उनकी किसी से बात नहीं हो पाई है। इसके बाद से अब वे साइबर सेल पर भड़की हुई हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग में प्रोडक्ट रिटर्न करने के दौरान जब उन्हें दिक्कत आई, तब पायल ने कस्टमर केयर से बात करना सही समझा। कस्टमर केयर सर्विस ने उनसे कार्ड डिटेल शेयर करने के लिए कहा, जिसके बाद एक्ट्रेस के अकाउंट से 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। पायल ने इसकी शिकायत साइबर सेल में करने की कोशिश भी की, लेकिन उनका कॉल भी नहीं लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पायल रोहतगी ने वर्कआउट के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। जब प्रोडक्ट डिलीवर हुआ तो एक्ट्रेस को कपड़ो में साइज का इश्यू हो रहा था। जिसके बाद पायल ने रिटर्न के लिए वेबसाइट पर अप्लाई कर दिया। कंपनी से एक आदमी आकर सामान वापस तो ले गया लेकिन पायल को अपने नहीं मिले। एक्ट्रेस ने 15 दिनों तक कॉल किया, जिसके बाद भी ब्रांड की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।