जनवाणी संवाददाता |
रटौल: जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर के एसपी के निर्देश पर चांदीनगर थाने में प्रधानों के साथ शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई। खेकड़ा सीओ युवराज सिंह ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
ग्राम प्रधानों ने गांवों में पुलिस की समय समय पर एक मीटिंग रखने की बात रखी। इस मौके पर एसएसआई मुनेंद्र पाल शर्मा, एसआई नरेश चंद यादव, प्रधान प्रदीप शर्मा, प्रधान नासिर, प्रधान संदीप , प्रधान भोपाल, पूर्व प्रधान वेद सिंह , प्रधान गीता देवी, प्रधान वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।