Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के लोग, मालदीव के विदेश मंत्री...

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के लोग, मालदीव के विदेश मंत्री ने बताया अस्वीकार्य

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जनवरी को केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। साथ ही उन्होंने लोगों से वहा जाने की अपील भी की थी। जिसके बाद मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था।

वही अब मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस तरह की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा , ‘विदेशी नेताओं और पड़ोसी राष्ट्रों के नेताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य है। यह मालदीव सरकार की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाता है। हम अपने सभी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों के साथ सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी आपत्ति जताते हुए बताया कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए किए गए आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।’

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने भी इस तरह की टिप्पणी को निंदनीय बताया है। उन्होंने मालदीव सरकार को इस मामले के लिए फटकार लगाते हुए इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने की मांग की है। भारतीयों  लोगों में काफी गुस्सी देखने को मिल रहा है साथ ही भारतीय खिलाड़ी और बॉलीवुड के सितारे भी पीएम मोदी के सपोर्ट में उतर चुके है

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments