Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को...

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ जनपद में लामार्टिनियर ब्वायज स्कूल मैदान में आयोजन के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश मे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव, परिवहन तथा संजय कुमार, प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम उपस्थित रहे। मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाथ में हाथ मिलाते हुए उपस्थित जन समूह एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गयी।

84 4

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सड़क दुर्घटना के ऑकड़ों के बारे में बताते हुए इस तथ्य से अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है, जो सड़क दुर्घटनाओं में कुल मृत्यु का 52 प्रतिशत है। छात्र इससे सबक लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों का अपने जीवन में पालन करें तथा सड़क पर पैदल चलने पर भी दॉये और बॉये देखकर चले।

परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को पालन करने के साथ-साथ अभिभावकों एवं अपने आस-पास लोगों को भी पालन कराये जाने हेतु आग्रह करें। इसके साथ-साथ उनके द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सुधारों के बारे में नये आयामों को खोजे जाने में भी रूचि दिखानी चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments