Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsफार्मेसिस्टों ने कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया

फार्मेसिस्टों ने कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

ईमलीखेड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में लंबित मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने आंदोलन तेज कर दिया है। आंदोलन के तीसरे चरण में प्रदेश भर में फार्मासिस्टों ने मंगलवार को सुबह 2 घंटे 8:00 से 10:00 बजे तक इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार ने कहा कि 8 मई से स्वास्थ्य महानिदेशालय में क्रमिक अनशन करेंगे। अगर हमारी 15 सूत्री मांगे नहीं मानी जाती और 15 मई को स्वास्थ्य महानिदेशक देहरादून पर धरना प्रदर्शन कर डीजी हेल्थ का घेराव किया जाएगा।

कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अस्पतालों में फार्मेसिस्ट के पदों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर जमशेद अली, नीरज शर्मा, रचना, मोहम्मद अफजाल. मनोज कुमार, विनय शर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments