जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: क़स्बे के मोहल्ला शाहविलायत निवासी महिला सत्तो पत्नी अतीक ने आरोप लगाया कि उसका पोता वाजिद पड़ोस के इंतज़ार की छत पर कबूतर पकड़ने के लिए चढ़ गया।उस बात को लेकर पड़ोस के सोनू, फोन, शाहनवाज व लाला ने उसके पोते वाजिद को बहुत बुरी तरह से पीटा तथा उसके पश्चात उक्त लोगो ने घर मे घुसकर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में सत्तो व उसकी पुत्रवधु रेशमा घायल हो गए है।थाने पहुँची घायल सास बहू का पुलिस ने मेडिकल करा, कार्यवाही शुरू कर दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1