जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: क़स्बे के चौक बाजार स्तिथ अनेजा क्लॉथ हॉउस पर कार्य करने वाले नौकर नीरज पुत्र सलेक चंद हफीजदोस्त को दुकान स्वामी ने 30 हज़ार रुपये केनरा बैंक थानाभवन में जमा करने के लिए बैंक भेजा। नौकर ने दुकान पर जाकर दुकान स्वामी कश्मीरी लाल को बताया कि बैंक जाते समय रास्ते मे सिटी गार्डन के पास किसी अज्ञात व्यक्तियों ने 30 हज़ार रुपये लूट लिए है।
दुकान स्वामी ने थाने पहुँच पूरा मामला बताया।थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने तत्परता दिखाते हुए मामले का संज्ञान लिया तथा नौकर से पूछताछ की तो नौकर ने सारा घटना क्रम बताया।उसने बताया कि 30 हज़ार रुपये मैंने अपने दोस्तों को रास्ते मे ही दे दिए थे। पुलिस ने 30 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1