Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

पुल पर स्ट्रीट लाइट के खंभे तो लगा दिये, लेकिन अंधेरे से रोज हो रहे हादसे

  • इंजीनियर कई बार कर चुके निरीक्षण , लेकिन गड्ढे भरने के लिये कोई तैयार नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड स्थित मलियाना पुल अभिशाप बनता जा रहा है। 30 साल पुराने इस पुल के दिन बदलने को तैयार नहीं हो रहे है। विधायक और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर कई बार इसका निरीक्षण कर चुके, लेकिन गड्ढे भरने के लिये कोई तैयार नहीं है। हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि दो पहिया वाहनों के गिरने की रोज कई घटनाएं हो रही है।

इस पुल पर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के खंभे भी लगवा दिये लेकिन लाइट न होने से अंधेरे में ये गड्ढे मौत को दावत देते हैं। मलियाना पुल पर इस कदर बर्बाद हो गया है कि हर कदम पर गड्ढे मौत की दावत दे रहे हैं।

डेढ़ महीने पहले दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अरविन्द सिंह ने पुल का निरीक्षण कर कहा था कि पुल की सड़क की हालत खस्ता है और उसका निर्माण जल्द किया जाएगा।

डेढ़ महीने बीत गए लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इस ओर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा। अब हालात ये है कि पुल के दोनों तरफ गड्ढों की भरमार हो गई है। आए दिन स्कूटी और बाइक सवार इसमें गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

अब हालात ये हो गए हैं कि इन गड्ढों के कारण ट्रक और मिनी ट्रक जाम का कारण बनते जा रहे हैं। वहीं नगर निगम ने इस पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिये खंभे खड़े कर दिये हैं और इनमें बल्ब नहीं लगाए गए है।

इस कारण पुल पर हमेशा अंधेरा रहता है जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनता है। इस बारे में दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़कों पर गड्ढे भरने की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इस पुल पर भी जल्दी काम शुरु होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img