Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रतिस्पर्धाओं में 70 विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

प्रतिस्पर्धाओं में 70 विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

- Advertisement -
  • मेरठ कॉलेज, मेरठ के तत्वाधान में आयोजित कराई जा रही तीन दिवसीय चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की 53वीं अन्तर्महाविद्यालय एथलेटिक मीट का दूसरा दिन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ कॉलेज, मेरठ के तत्वाधान में आयोजित कराई जा रही तीन दिवसीय चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ की 53वीं अन्तर्महाविद्यालय एथलेटिक मीट (महिला एवं पुरुष) 2023-24 दूसरे दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 70 विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग 2000 मी. वॉक में गौरव कुमार मुजफ्फरनगर, रॉकी शांतिनिकेतन, लक्ष्य कुमार और तक्ष्य मेरठ कॉलेज, को स्थान मिला। महिला वर्ग में छवि गोस्वामी, ईशा, मान्या यादव विजेता रहीं। 110 मीटर हर्ड्ल्स में मुकुल शेरावत नोएडा, अभिषेक कुमार गाजियाबाद, ललित पाल विनायक विद्यापीठ, सूरज कुमार मेरठ कॉलेज, मनीष कुमार गढ़ अनुज शर्मा तेजस ने स्थान पाया।

ट्रिपल जंप में समीर अब्बासी बागपत, मनीष यादव मुरादनगर, शिवम चौहान विनायक विद्यापीठ, विकास भाटी जनहित गाजियाबाद, दिनेश हापुड़, सचिन रासना ने अपनी जगह बनाई। 100 मी हार्टलेस महिला वर्ग में गीतिका गाजियाबाद, रेनू बुलंदशहर, मुस्कान मेरठ, नीरू कुमारी शिकारपुर, तनु मेरठ, वर्षा नागर मेरठ कॉलेज मेरठ ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में कुश कुमार, हिमांशु ज्वाला, नौशाद, इरशाद सैफी, आदित्य कुमार, मोहम्मद आमिर ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में रिया, निशिता, नीरज केसर, वंशिका चौधरी, अर्चना रूप को पुरस्कार के लिए चुना गया।

महिला ट्रिपल जंप में अंजू , प्रगति मौर्य, प्राची राठी, तनिष्क भारती को पुरस्कृत किया गया। पुरुषों के जैवलिन थ्रो मुकाबले में अभिजीत कुमार, अंकित कुमार, विशाल चौधरी, जयंत चौधरी, हिमांशु और किरात को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग के जैवलिन थ्रो मुकाबले में आकृति त्यागी, कृति सरवाल, अंशु यादव को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। पुरुषों के 400 मी हार्टलेस मुकाबले में केशव तंवर, ललित पाल, जयकुमार, लक्ष्य कादियान, अनुज पाल, हर्ष को स्थान मिला। महिलाओं में रिया, राखी, नीरू कुमारी, नीतू, मुस्कान, मोनिका को पुरस्कार दिया गया।

20 6

5000 मीटर दौड़ में आदेश कुमार, विनीत राय, सागर मलिक, जितेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम मालव और महिला वर्ग में दिव्या तोमर, वैशाली, सिमरन, कशिश यादव, गुंजन, निशा कुमारी को पुरस्कार के लिए चुना गया। मिक्सड 4 गुणा 400 मीटर रिले में एनएएस कॉलेज, मेरठ कॉलेज डीएवी कॉलेज, एमबीपीजी कॉलेज दादरी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जय को पुरस्कृत किया गया। चार गुना 100 मीटर रिले में मेरठ कॉलेज एनएएस कॉलेज, रवि हायर एजुकेशन तेजस इंस्टिट्यूट, सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ, एनपीजी कॉलेज गुलावटी को पुरस्कृत किया गया।

महिला 4 गुणा 100 मीटर रिले में एनएएस कॉलेज मेरठ, मेरठ कॉलेज मेरठ, कॉलेज हापुड़ और खुर्जा, बड़ौत, डीएवी मेरठ के प्रतिभागियों को स्थान दिया गया। मेन्स डेकाथलोन में हार्दिक सेजवाल, सनी यादव, सूरज कुमार, तुषार, खालिद, आशु, आनंद कुमार, मोनू गिरि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र मलिक, डॉ. तनु राज सिरोही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया।

आयोजन में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा. विवेकानन्द डे, डा. साहिल, डा. सुनील धीमान, मेरठ कॉलेज डीन डा. सीमा पंवार, डा. सीमा रानी, डा. पवन कुमार, डा. सन्दीप, डा. पूरन उज्जवल, डा. मनोज सिवाच, डा. नीलम पंवार, डा. राधेश्याम, डा. योगेन्द्र सिंह तोमर, डा. योगेश कुमार, डा. सुधीर मलिक तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आये टीम मैनेजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. योगेश कुमार ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments