Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

पीएम आवास योजना: 42 लाभार्थियों के खाते में पहुंची धनराशि, ख़ुशी से चेहरे खिले

  • डीएम ने एनआईसी में पात्र लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र
  • 42 लाभार्थियों के खाते में 16 लाख 80 हजार रुपए की धनराशि की गई आॅनलाइन हस्तांतरित
  • पात्र लाभार्थियों के बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड, पंचायत विभाग बनाएगा उनके घरों में शौचालय

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: एनआईसी बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु आॅनलाइन धनराशि हस्तांतरण की गई। योजना के तहत बागपत के 42 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है और उनके खाते में प्रथम किश्त के चालीस हजार रुपये के हिसाब से 16 लाख 80 हजार रुपये भेज दिए गए।

डीएम राजकमल यादव ने सभी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दे दिए है और उनसे जल्द ही अपना मकान बनाने का आह्वान किया। कहा कि जल्द ही उनके खाते में द्वितीय व तृतीय किश्त भेज दी जाएगी और उनको एक मकन बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने व उनके घरों में शौचालय का निर्माण पंचायत राज विभाग द्वारा किया जाएगा।

एनआईसी कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत डीएम राजकमल यादव ने पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना होगी पात्रता के आधार पर जनपद के हर अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी।

जिससे पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सकें और अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बागपत के 42 लाभार्थियों को चयनित किया गया जिनको बुधवार को प्रथम किस्त 40000 के रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई, जिसमें कुल 16 लाख 80 हजार रुपए हस्तांतरित किए गए। दूसरी किस्त में पात्र लाभार्थियों को 70000 तथा तृतीय किस्त में 10000 हस्तांतरित किए जाएंगे।

इस तरीके से पात्र लाभार्थी को दो कमरों का आवास, एक शौचालय, एक किचन बनकर तैयार होगा, जिसमें पात्र व्यक्ति अपना जीवन यापन करेंगे। इनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे और पंचायत विभाग द्वारा शौचालय बनाया जाएगा।

किचन में खाना बनाने के लिए इन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा घरों के आगे पौधारोपण भी कराए जाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी हुबलाल आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img