जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान जोधपुर दौरे पर हैं। वहीं, पीएम मोदी ने जोधपुर में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया है। संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “आज जोधपुर, मारवाड़ के लोगों को एक साथ कई सौगातें मिलीं। मैं दिल्ली से एक विशेष सौगात लेकर पहले से ही तैयार होकर आया हूं। कल बीजेपी सरकार ने फैसला किया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिर्फ 1 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
https://x.com/ANI/status/1709830297351782800?s=20
बीजेपी सरकार के लिए आपका स्वास्थ्य
आगे पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार के लिए आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। एक तरफ हम गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ रिकॉर्ड संख्या में आधुनिक अस्पताल बना रहे हैं।
https://x.com/ANI/status/1709831741610086785?s=20
मोदी ऐसा नहीं कर सकते
राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है। ऐसा कौन कर सकता है? मोदी ऐसा नहीं कर सकते, आपका वोट ऐसा कर सकता है। आपके वोट से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और यह पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनेगा।