Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपीएम मोदी ने राष्ट्रपति यून सुक येओल संग की द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति यून सुक येओल संग की द्विपक्षीय बैठक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई​ दिल्ली: आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। भारत और कोरिया गणतंत्र अच्छे दोस्त और दोनों सांस्कृतिक तौर पर भी जुड़े हैं। दरअसल, इस बैठक में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम बातचीत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ‘भारत और कोरिया के कूटनीतिक रिश्तों को इस साल 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है।

बता दें कि, दोनों देश व्यापार, निवेश, उच्च तकनीक, आईटी हार्डवेयर, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, सेमीकंडक्टर और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूत करने पर सहमत हैं। साथ ही भारत की जी 20 बैठक की अध्यक्षता और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में कोरिया की रणनीति पर भी चर्चा हुई।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments