Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

भाकियू के धरने को लेकर पुलिस अलर्ट, फोर्स रहेगी तैनात

  • जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील स्थानों पर रहेगी नजर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अग्नि पथ को लेकर चल रहे बवाल के बीच पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन के धरने और जुमे की नमाज को लेकर जनपद में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सकौती से लेकर परतापुर में पीएसी तैनात की जाएगी। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त रहेगी और उलेमाओं से भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बात करेंगे। वहीं पुलिस ने हापुड़ रोड पर शाम को पैदल मार्च किया।

भाकियू के धरने को लेकर जहां कलक्ट्रेट में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है वहीं सकौती, टोल प्लाजा, परतापुर एक्सप्रेस वे पर पीएसी तैनात की जाएगी। इसके अलावा हाइवे पर भी पुलिस की तैनाती की जा रही है। पुलिस ने पूर्व संध्या पर सदर और हापुड़ अड्डे पर ड्रोन से अभियान चलाया ताकि छतों पर किसी ने र्इंट पत्थर आदि तो जमा करके न रखे हों। पुलिस ने सोतीगंज में भी ड्रोन से अभियान चलवाया।

03 21

वहीं शाम पांच बजे एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के अलावा इंस्पेक्टर लिसाडीगेट, कोतवाली, नौचंदी और मेडिकल इंस्पेक्टर के साथ आरएएफ, सिविल डिफेंस, पार्षद आदि को पैदल मार्च में शामिल किया गया। पैदल मार्च हापुड़ अड्डे से शुरु होकर आरटीओ, एल ब्लॉक, नौचंदी, भवानी नगर आदि इलाकों से निकला। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस अधिकारी एक बार फिर उलेमाआें आदि से बात करेंगे।

भाकियू का प्रदर्शन आज, बढ़ेगी भीड़

भाकियू का शुक्रवार को जिला स्तर पर अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हैं। पहले से भाकियू ने प्रदर्शन का ऐलान कर रखा हैं। प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। इसकी राष्टÑीयअध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने हिदायत दी हैं। मेरठ में प्रदर्शन की अगुवाई मंडल अध्यक्ष गुड्डू करेंगे। भाकियू ने इसकी पूरी तैयारी की हैं। संगठन के जिम्मेदार लोगों से प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया हैं। प्रदर्शन में युवाओं की भीड़ भी आ सकती हैं। भाकियू नेताओं को भी आशंका है कि युवा प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, जिसके चलते प्रदर्शन में भीड़ बढ़ सकती हैं।

इसी वजह से बार-बार कहा जा रहा है कि प्रदर्शन पूरी तरह से शांति पूर्वक रहेगा। इसी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस को भी शंका है कि कहीं प्रदर्शन में भीड़ बढ़ती है तो बवाल नहीं हो जाए। इसी वजह से तमाम तैयारी पुलिस-प्रशासन ने भी की हैं। भाकियू का प्रदर्शन जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि तहसील स्तर पर भी होंगे। इस वजह से भीड़ बट सकती हैं। फिलहाल भाकियू मेरठ का जिलाध्यक्ष कोई नहीं हैं। ऐसे में कई लोगों को भाकियू के प्रदर्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। अब देखना यह है कि भाकियू के इस प्रदर्शन से किसी तरह का टकराव पैदा नहीं हो।

जुमा: उलेमाओं की जुबां पर रहेंगी प्रशासन की नजरें

आज शहर की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। नमाज के दौरान सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा। इसके साथ ही साथ उलेमाओं की स्पीच पर भी प्रशासन की पैनी निगाह होगी। आज कोतवाली स्थिति जामा मस्जिद व हापुड़ रोड स्थित मस्जिद इमलिया पर प्रशासन का फोकस रहता है। हांलाकि अन्य मिश्रित आबादी वाली तथा बड़ी मस्जिदों के बाहर भी सुरक्षा का कड़ा इंतेजाम किया जाएगा। इन सब के बीच प्रशासन की निगाह उलेमाओं की तकरीरों पर भी रहेगी।

बताते चलें कि शुक्रवार को ही किसानों ने भी अग्निपथ योजना के खिलाफ आन्दोलन की धमकी दे रखी है जिसे देखते हुए प्रशासन और ज्यादा सख्त है और हर स्तर पर पैनी निगाह रख रहा है। उधर, दूसरी ओर शहर काजी प्रो. जैनुस साजेद्दीन सिद्दीकी, नायाब शहर काजी जैनुर राशेद्दीन व शहर कारी, कारी शफीकुर्रहमान कासमी सहित अन्य उलेमाओं ने भी शहर के लोगों से पहले की तरह ही शांति बनाए रखने की अपील की है। अपने एक संदेश में शहर काजी ने लोगों से कहा कि जिस प्रकार से आपने पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद सब्र का परिचय दिया उसे हर बार कायम रखें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img