जनवाणी संवाददाता |
शामली: नवरात्र व रमजान माह को देखते हुए रविवार को अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान नवरात्र व रमजान माह के दौरान किसी भी प्रकार की गडबडी करने वालों से सख्ती से निपटने की भी चेतावनी दी गयी। नवरात्रों व रमजान माह को देखते हुए शासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश जारी किए हैं।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
शासन के निर्देशों के बाद रविवार को शहर कोतवाली से पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में कोतवाली पुलिस व अर्द्ध्रसैनिक बलों के जवान भी शामिल है। पैदल मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया, वहीं मिश्रित मौहल्लों में भी पहुंचकर लोगों से नवरात्र व रमजान माह पर शांति बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान असामाजिक तत्वों को भी कडी चेतावनी दी गयी कि यदि नवरात्र और रमजान माह में माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।