जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: पुलिस ने रात्रि में अपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने वाले लोगों की धरपकड़ के अभियान के तहत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किए। तीनों के खिलाफ थाने में कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में बड़ौत कोतवाल ने बताया कि पुलिस कई मुकदमों में वांछित व वारंटी अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने औसिक्का गांव निवासी उम्मेद पुत्र जाकिर उर्फ सुक्का, वलीश पुत्र अल्ताफ, मुस्तफा पुत्र जरीफ को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। कोतवाल ने बताया कि तीनों के खिलाफ थाने में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। उनका अपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। उनके पास से चोरी किए गए 4850 रुपये बरामद किए गए। बाद में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।