जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली में बुधवार को समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक एवं संगोष्ठी हुई। जिसमें किसानों के लिए 10 लाख के लाभांश वितरण का प्रस्ताव पारित किया गया।
संगोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता योगेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। किसान इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेकर लाभ उठाएं।
उन्होंने किसानों से सहकारी समितियों से वाजिब दाम पर उन्नत बीज, खाद और उर्वरकों को लेकर इस्तेमाल कर आय बढ़ाने का आहवान किया।
उन्होंने समिति पर कृषि यंत्र उपलब्ध होने की जानकारी देते हुये बताया कि पराली न जलाकर मलचर मशीन का प्रयोग कर अपनी जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाये उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रों के साथ साथ समिति पर शीघ्र ही ट्रेक्टर उपलब्ध कराने के लिये प्रस्ताव पास करने की जानकारी दी।
इस दौरान प्रबंध निदेशक धर्मबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का अधिकतम दायित्व 30 करोड़ तथा कृषकों को 8 प्रतिशत का 10 लाख रुपये लाभ वितरण का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिला सहकारी बैंक प्रबंधक रोहित पटेल ने किसानों को बैंक संबंधी ऋण लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व सभा पति चौधरी रामकुमार भगत ने की संगोष्ठी में मास्टर प्रह्लाद सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रधान संजय चौधरी, पूर्व सचिव संजय कुमार, लोकेंद्र, संजीव, जितेंद्र उज्ववल, सोमपाल राणा, संजीव राणा, पवन जैन, रमेशचंद चौहान, बालेन्द्र आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
संचालन एडीओ सहकारिता योगेंद्र मलिक ने किया। प्रधान वेदपाल धामा, रमेश धामा, विकास चौधरी, विनोद कुमार, राजीव धामा, विषयपाल सौलंकी, इकबाल सिंह, जिते, श्रीपाल धामा, सूरजभान, पवन सेन, श्याम सिंह धामा, रामनारायण, नरेंद्र धामा, कृष्णपाल, प्रधान शेलेंद्र ठाकुर, सरजीत सिंह, बाबूराम, जयपाल सिंह, आदित्य सौलंकी आदि मौजूद रहे।