जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: क्षेत्र के ग्राम ज्ञाना माजरा में पुत्र द्वारा पिता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को बिरालसी बस स्टैंड से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (लकड़ी की मेज का पाया) बरामद कर लिया पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी पुत्र को जेल भेज दिया हैं।
चरथावल क्षेत्र के ज्ञाना माजरा रोड़ान गांव निवासी गुलाब सिंह फौज से सेवानिवृत्त थे। बताया गया है कि अमरदीप नशे का आदी था और अक्सर पिता से शराब के पैसे को लेकर झगड़ा करता था। सोमवार को शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अमरदीप का पिता से विवाद हो गया था। इसी विवाद में अमरदीप ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में एसएसआई विष्णु गौतम ने कांस्टेबल नितिन कुमार साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी पुत्र अमरदीप पुत्र गुलाब सिंह निवासी ज्ञाना माजरा को बिरालसी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना से प्रयुक्त आलाकत्ल (मेज का पाया) बरामद कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी पुत्र को जेल भेज दिया हैं।