जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: प्रवीण कुमार नाम के युवक की मुलाकात पंचम पुत्र बाबूराम निवासी संजय नगर सिविल लाइन मेरठ व संजीव पुत्र राकेश निवासी सराय जट अमरोहा से हुई इन दोनो ने प्रवीण को कहा की उनकी एक कम्पनी है जिसका नाम एसजीबी ग्रुप इंफ्राटेक एण्ड लिमिटेड व एसजीबी म्युचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड नाम से चल रही है वही दोनो ठगो ने बताया की कम्पनी भारत सरकार व आर बी आई के नियमानुसार पंजीकृत है वही कहा की आर डी एफ डी के रूप से लोगो का रुपया कम समय मे डबल कर देते है।
पैसो का बॉन्ड व रशीद ग्राहक को देते है वही इन्होनें अपनी कम्पनी मे पैसो का निवेश करने व और लोगो से पैसा निवेश कराने के लिये प्रेरित किया व प्रवीण नाम के पीड़ित युवक को रजिस्ट्रेशन प्रपत्र भी दिखाए वही प्रवीण ने इन लोगो पर विस्वास करके अपने जान पहचान के 40 से 42 लोगो का पैसा भी इनकी कम्पनी मे निवेश करा दिया उसके बाद इन सभी लोगो की आर डी एफडी का समय पूरा हो गया।
वही पीड़ित युवक ने अपना व जान पहचान के 40 से अधिक लोगो का पैसा 14 लाख रूपये वापस करने के लिये कहा दोनो ठग काफी समय से झूठा वादा करते चले आ रहे थे वही 2 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद जिन लोगो का पैसा प्रवीण ने जमा कराया वह प्रवीण पर पैसे दिलाने का दबाव बनाने लगे वही प्रवीण ने इन दोनों के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की वही सिखेड़ा पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की सिखेड़ा पुलिस ने दोनो ठगो को गजरौला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।