जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: टपरी रोड स्थित प्लाट की चारदीवारी कर अवैध तमंचे बनाए जाने की फैक्ट्री का कोतवाली पुलिस ने भांडाफोड करते हुए एक अभियुक्त नवाब उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने बने व अधबने अवैध हथियार आरोपी के पास से बरामद किए है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में टपरी रोड़ स्थित प्लाट में चारदिवारी कर अवैध रुप से तमंचे बनाए जा रहे है। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलात प्राप्त की है।
जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवाब उर्फ बिल्ली पुत्र सलेमुद्दीन निवासी तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया।
जबकि फरार अभियुक्त का नाम बूबा पुत्र असफ निवासी खालापार कोतवाली नगर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदुक 12 बोर, छह तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 12 अधबने तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद किए। इसके साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं।