- दो मौके से फरार, बाइक, तमंचा, कारतूस, गोकशी के औजार बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र चंदसारा के जंगल में सर्विलांस टीम व परतापुर पुलिस की गोकशी के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोकशों व पुलिस के बीच आमने-सामने की फायरिंग हुई। पुलिस की फायरिंग में एक गोकश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। वहीं दो अन्य गोकश मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से एक बाइक व तमंचा कारतूस सहित गोकशी के औजार मिले हैं।
सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि परतापुर थाना क्षेत्र चंदसारा के जंगल में कुछ गोकशी करने वाले आरोपी आने वाले हैं। सर्विलांस की टीम और परतापुर पुलिस चंदसारा के जंगल में आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुट गई। इस बीच सर्विलांस की टीम और परतापुर पुलिस को सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आमने सामने की फायरिंग में एक युवक पैर में गोली लगने पर घायल हो गया।
वहीं उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल युवक की पहचान भावनपुर क्षेत्र ग्राम जई निवासी इमामुद्दीन के रूप की है। वहीं उसके दो साथी की पहचान दानिश निवासी ग्राम उल्धन व इमरान निवासी जई के रूप में की है। पुलिस को मौके पर एक बाइक व एक तमंचा, कारतूस व गोकशी के औजार बरामद हुए हैं। इमामुद्दीन पर भावनपुर थाने में 22 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, एक मुकदमा इंचौली थाने में दर्ज है। ज्यादतर मुकदमे पशु कू्ररता अधिनियम के तहत दर्ज हैं।