Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsचुनाव को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नागल: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने को लेकर बृहस्पतिवार को आईटीबीपी के जवानों का एक दस्ता कस्बा नागल में पहुंचने पर स्थानीय पुलिस ने फूल मालाओ से उनका स्वागत किया और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ कस्बे सहित थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा, पांडोली, चहलौली आदि क्षेत्र के करीब आठ गांवों में फ्लैगमार्च निकाला।

क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों के साथ प्लैग मार्च निकाला है ताकि क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों के मंसूबों पर लगाम लगाई जा सके। फ्लैगमार्च में उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, महेश चंद, अनिल कुमार, मंजू शर्मा आदि के साथ आईटीबीपी के जवान शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments