मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा गार्ड है
अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए पत्नी और परिजन परेशान
हस्तिनापुर के एक अपराधिक प्रवृति के साधु के संपर्क में था
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरधना रोड स्थित पोहली निवासी दिल्ली पुलिस के एक लापता सिपाही को पुलिस एक महीने में खोज नही पाई है। सिपाही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा में लगा हुआ है।
बुधवार को लापता सिपाही गोपी का भाई आदित्य मौर्य और पत्नी रेखा रानी एसपी देहात कमलेश बहादुर से मिले और कहा कि अभी तक पुलिस ने कोई कारवाई नही की।
भाई ने बताया की उसका भाई गोपी हस्तिनापुर में एक साधु से मिलने जाता था और साधु को शायद पैसे भी दिए थे। गोपी 26 मार्च को घर आया था और पंद्रह मिनट बाद घर से चला गया था। उसकी आखिरी लोकेशन लावड़ में मिली थी जबकि बाइक हस्तिनापुर के जंगल में लावारिश मिली थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1