जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद में रोडवेज के पास चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर आज पुलिस का चाबुक चला। यहां से पुलिस बल ने चारों से ओर से अवैध टैक्सी स्टैंड पर खड़ी टैक्सियों को घेर लिया। कई के चालान किए गए। साथ ही कई को सीज कर दिया गया। आनन फानन में पुलिस कर्मियों को आता देख अवैध वाहन चालक फरार हो गए।
एसपी सिटी और सीओ की देखरेख में ये कार्रवाई की गई। इस दौरान बाइकों पर बैठे तीन तीन लोगों को रोककर भी चालान किए। साथ ही बुलेट में पटाखा साइलेंसर पाए जाने पर चालान किया गया। एक बुलेट को सीज कर दिया गया।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी