Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

पुलिस ने छह दिन तक गुमराह किया, जांच की मांग

  • सीओ ने धमकाया जाम लगाया तो मुकदमा होगा
  • शासन स्तर पर कोई पहल नहीं, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज पहुंचे
  • जागृति विहार की पैंठ न लगने देने का ऐलान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जागृति विहार निवासी यश रस्तोगी हत्याकांड के खुलासे से गमगीन पिता कतई संतुष्ट नहीं है। पिता का कहना है कि मेरा बेटा मरा और पुलिस मुझ पर ही दबाव डाल रही है। पिता का कहना है कि पुलिस ने छह दिनों तक गुमराह किया था।

अगर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जाम लगा देते तो शासन स्तर तक बात चली जाती, लेकिन सीओ सिविल लाइन ने धमकी दी थी कि अगर जाम लगाया गया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। सोमवार को यश की श्रद्धांजलि सभा में एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के अलावा कोई नहीं पहुंचा। वहीं, महिलाओं ने ऐलान किया कि जागृति विहार में गुरुवार को लगने वाली पैंठ नहीं लगने दी जाएगी।

यश रस्तोगी की लिसाड़ीगेट के अहमद नगर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शावेज, अलीजान और सलमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। यश की हत्या के पीछे के कारणों को लेकर परिजन बुरी तरह से पुलिस से नाराज हैं। सोमवार को जागृति विहार स्थित आवास पर हुई श्रद्धांजलि सभा में पिता अनिल रस्तोगी ने कहा कि पुलिस को बेटे के गायब होते ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन छह दिन तक पुलिस सिर्फ गुमराह करती रही।

जब राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने अधिकारियों पर दबाव डाला तो दो दिन पहले पुलिस हरकत में आई। पिता ने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग जाम लगा देते तो शासन स्तर तक बात पहुंच जाती। मौके पर पहुंचे एलएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज से परिजनों ने कहा कि वो शासन स्तर तक बात पहुंंचा देंगे। परिजनों ने कहा कि यश हत्याकांड की जांच होनी चाहिये। चाहे इसके लिये सीबीआई या फिर अन्य किसी एजेंसी से कराई जाए।

कहा कि सीओ सिविल लाइन ने बेटे पर जो आरोप लगाये हैं। उसके बार-बार कहने के बाद भी सबूत नहीं दे रहे हैं। सभा में मौजूद हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जिस तरह का माहौल बन रहा है उस पर अंकुश लगना चाहिये।

कुछ महिलाओं ने कहा कि जागृति विहार में गुरुवार को लगने वाली पैठ नहीं लगने दी जाएगी। वही राहुल ठाकुर, ब्रजेश त्यागी और सचिन त्यागी ने भी अपनी बात रखी। सभा में जब बहन ने अपने इकलौते भाई की फोटो पर फूल चढ़ाये तो वो गश खाकर गिर पड़ी और उसकी हालत बिगड़ गई।

हत्यारोपी शावेज अंसारी की फैक्ट्री सील

जागृति विहार निवासी एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी की हत्या में मुख्य आरोपी शावेज अंसारी की अहमद नगर स्थित फैक्ट्री को पुलिस ने सील कर दिया है। सोमवार दोपहर मेडिकल थाना इंस्पेक्टर संत शरण सिंह ने फोर्स के साथ फैक्ट्री पर पहुंचकर सील लगाने की कार्रवाई की। बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-छह निवासी यश रस्तोगी एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था।

25 3

बीते 26 जून को कॉल कर हत्यारोपियों ने उसे लिसाड़ीगेट बुलाया था। जहां शावेज अंसारी, सलमान और अलीजान ने छात्र यश की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को ऊंचा सद्दीक नगर के नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मुख्य आरोपी साबिर अंसारी की फैक्ट्री पर पुलिस ने सील लगा दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img