Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबलवा के जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

बलवा के जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शहर कोतवाली पुलिस ने गांव बलवा के जंगल में छापेमारी करते हुए वहां से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़ी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण और मोबाइल बरामद किए हैं। जबकि दो आरोपी फरार होना बताया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शामली कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के संचालन की सूचना पर गांव बलवा के जंगल में छापेमारी की।

47 11

पुलिस ने वहां से अवैध शस्त्र बनाते चार आरोपियों को दबोच लिया। साथ ही 17 बड़े तमंचे जिनमें 14 तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर और एक तमंचा 32 बोर का है।

चार अर्द्धनिर्मित तमंचे, 15 बॉडी/बट अधबने तमंचे, 26 नाल, 19 जिंदा कारतूस, एक वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नवाब व इस्लाम पुत्रगण जमशेद, राजीव उर्फ नीटू पुत्र सत्यपाल सिंह निवासीगण गांव बलवा, नफीस पुत्र कमालूदीन निवासी मंदवाडा थाना बुढाना बताए हैं।

जबकि अपने फरार साथियों के नाम कादिर पुत्र जमशेद और डा. इन्सार पुत्र जमशेद निवासीगण बलवा बताए हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी नवाब के खिलाफ साल 2012 से अब तक कोतवाली शामली में विभिन्न संगीन धाराओं में पांच मुकदमें हैं।

इस्लाम के खिलाफ भी 2014 में हत्या, जानलेवा हमला आदि, 2018 में 25 आर्म्स एक्ट, 2020 में 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें हैं। नफीस के खिलाफ बुढ़ाना और शामली में आर्म्स एक्ट में मुकदमें हैं। यें सभी अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन करते हुए कई बार पकड़े गए हैं।

जबकि फरार कादिर के खिलाफ साल 2014 में हत्या, 2018 हमें हमला, 2018 में जीआरपी थाने में लूट का मुकदमा, 2018 में गैंगस्टर में निरुद्ध, 2019 व 20 में 25 शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने के मुकदमें शामिल हैं।

इसी तरह डा. इंसार के खिलाफ भी हत्या, जानलेवा हमला, शस्त्र फैक्ट्री, लूटपाट आदि संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments