- एडीजी और आईजी ने तैयार किया शांति पूर्ण चुनाव का ब्लू प्रिंट
- जेल से बाहर आए अपराधियों की धरपकड़ और निरोधात्मक कार्रवाई के आदेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के एलान के साथ ही पुलिस ने भी फुल प्रुफ प्लान के साथ तैयारी कर ली है। पुलिस महकमा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने को एडीजी व आईजी सरीखे अफसरों ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर सूत्रोें ने जानकारी दी कि शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जेल से बाहर आए अपराधियों की धरपकड़ के आदेश आईजी ने दिए हैं। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाए जाने को कहा है।
चुनाव के मद्देनजर बाहर का फोर्स मेरठ पहुंच गया है। आईटीबीपी और सीआरपीएफ की एक-एक कंपनी यहां पहले ही आ चुकी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के कंधों देहात क्षेत्र तथा शहरी इलाकों में चुनाव का जिम्मा सीआरपीएफ पर रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव का एलान हो चुका है, पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद यहां अभी कई कंपनियां और आमद दर्ज कराएंगी। चुनाव के मद्देनजर पुलिस अफसरों की ताबड़तोड़ मीटिंगों का सिलसिला पहले से ही शुरू हो गया है।
एडीजी, आईजी व एसएसपी सरीखे पुलिस के आला अफसर लगातार महकमे के पुलिस वालों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। तीन दिन से यह सिलसिला लगातार जारी है। केवल चुनाव ही नहीं बल्कि होली व ईद के पर्व के मद्देनजर भी पुलिस के आला अफसर अलर्ट मोड पर हैं चौकसी बरत रहे हैं। बीते शुक्रवार को रजमान के पहले जुम्मा पर पुलिस के आलाधिकारियों की तैयारियां सामने आ चुकी हैं।
थानेदारों को ये दिए निर्देश
- जनपद भर में अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं।
- जेल से बाहर जमानत पर आए अपराधियों पर नजर रखी जाए।
- जेल से बाहर आने के बाद गायब हो गए अपराधियों को ट्रेस किया जाए।
- तमाम अपराधियों की उनके द्वारा पूर्व में की गयी घटनाओं का अध्ययन करें।
- अपराधियों के जमानतियों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
- जहां-जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उन तमाम स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था परखी जाए।
- मतदान केंद्रों के कैंपस तथा आसपास सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को परखा जाए।
- समाज के संभ्रात नागरिकों को विश्वास में लिया जाए, इसके अलावा धर्म गुरुओं के संपर्क में रहे।
- छोटी से छोटी सूचना पर सीओ व थानेदार खुद मौके पर पहुंचे, घटना का त्वरित समाधान किया जाए।