स्मैक बेचकर किए गए थे एक लाख रुपये इकट्ठा
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: मंगलवार को पुलिस और एसओजी टीम को भूरा चुंगी बाईपास पर इसमें तस्करों के आने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर दोनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए दो स्मैक तस्करों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक, एक लाख 2 हजार 830 रुपये की नगदी व एक चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शमशाद निवासी मोहल्ला आलखुर्द व फरमान निवासी इब्राहीम चिलकाना रोड थाना सरसावा जनपद सहारनपुर बताए। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि आरोपियों ने उपरोक्त रकम अवैध स्मैक बेचकर अर्जित की थी। पूछताछ में पता चला कि उक्त चोरी की बाइक हरियाणा के करनाल से चुराई गई थी। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों का चालान कर दिया हैं।