जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: पुलिस की गाड़ी पर बैठकर फोटो खिंचवाने वाले का सुराग लग गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ककरौली पुलिस ने बताया कि कि पीआरवी-2230 पर तैनात चालक विनीत कुमार ने लिखित तहरीर द्वारा थाना ककरौली पुलिस को अवगत कराया है कि टिक-टाॅक/सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो में दिख रहे व्यक्ति का पता चल गया है।
पीआरवी-2230 गाड़ी पर पी-कैप धारण कर खींचा गया यह फोटो करीब 04-05 माह पूर्व रिजवान पुत्र वकील निवासी मौहल्ला नई वस्ती कस्बा मोरना के द्वारा ग्राम मोरना मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित कार मकैनिक वसीम मिस्त्री का है और उसके गैराज पर फोटो खींचा गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना ककरौली पर रिजवान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।