- कृषि विवि के डीन राजवीर पर किया गया था जानलेवा हमला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के डीन प्रो. राजवीर सिंह पर जानलेवा करने के आरोपी आरती भटेले के घर कुर्की का आदेश लेने के लिये दौराला पुलिस ने कोर्ट में अर्जी डाल दी है। डा. आरती दो महीने से अधिक समय से फरार चल रही है।
कंकरखेड़ा की डिफेंस एंक्लेव कालोनी निवासी डा. राजीवर सिंह मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में डायरेक्टर डीन के पद पर हैं। 11 मार्च की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने डीन की कार रूकवाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें आधा दर्जन गोलियां लगी थी। डीन के बेटे ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बिल्डर अनिल बालियान समेत दो शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तीसरा शूटर हापुड़ निवासी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जबकि मुख्य षड़यंत्रकारी कृषि विवि में वेटनरी कालेज की डा. आरती भटेले छुट्टी जाने के बाद फरार हो गई थी। दौराला पुलिस डा. भटेले की तलाश में उनके घर मध्यप्रदेश भी गई, मगर पकड़ में नहीं आ सकी। सोमवार को फरार डा. भटेले के कृषि विवि में मकान की कुर्की के लिए अर्जी दाखिल की है। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।
चेक बाउंस में पूर्व विधायक चंद्रवीर के एनबीडब्ल्यू
मेरठ: थाना सिविल लाइन से संबंधित चेक बाउंस के एक मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय मेरठ ने पूर्व विधायक चंद्रवीर के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। वादी के अधिवक्ता मनोज मांगलिक ने बताया की वादी सुनील गुप्ता एक टेक्स सलाहकार हैं जो पूर्व विधायक चंद्रवीर की फर्म का आॅडिट व टैक्स आदि का कार्य करीब 25 सालों से करते आ रहे हैं।
आरोपी ने अपने कर अधिवक्ता को उनकी विधिक फीस व कार्य के लिए दो लाख रुपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। जिसका नोटिस भी पूर्व विधायक को दिया गया था। जिसके बाद फरवरी 2020 में अदालत में केस योजित किया गया था। आरोपी अदालत में लगातार गैर हाजिर चल रहा था जिस पर अदालत ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कर तीन जून तक गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं।