- वाहन चोर खरीदार न मिलने पर छोड़कर भागे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सख्त रवैये ने सोतीगंज में चल रहे चोरी के वाहनों के कटान को पूरी तरह से बंद करा दिया है तभी तो दिल्ली से चोरी करके लाई गई ब्रेजा गाड़ी को चोर खरीदार न मिलने पर लावारिस छोड़कर भाग गए। सदर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया है।
इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि पीतमपुरा निवासी गौरव जैन की ब्रेजा गाड़ी 11 मई को घर से चोरी हो गई थी। पुलिस को जब गाड़ी के मालिक के बारे में पता नहीं चला तो पुलिस गाड़ी को खींच कर थाने ले आई थी। पुलिस ने दिल्ली पुलिस को गाड़ी के बारे में सूचना दी थी। सोमवार को गाड़ी मालिक गौरव अपने साथ मिस्त्री को लेकर आया और कागजात आदि दिखाकर गाड़ी लेकर चला गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया ब्रेजा गाड़ी लावारिस मिली थी। जिसे बाद में गाड़ी मालिक को दे दिया गया है।
सोतीगंज के तीन कबाड़ियों ने किया सरेंडर
गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद हुए सोतीगंज के तीन कबाड़ियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आठ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इससे पहले सोतीगंज के कबाड़ी परवेज उर्फ परवेज पहाड़ी, हाजी अब्दुल वहीद, नवाज शरीफ, साकिब उर्फ गद्दू, मोहसिन, सलीम उर्फ टरबो, मोनू, जिशान उर्फ पव्वा, मन्नु उर्फ मोइनुद्दीन, जावेद, आबिद, नौशाद, साजिद, पूर्वा फैय्याज अली निवासी सोनू उर्फ तोतला, साजिद उर्फ घोड़ा, पूर्वा अहमद नगर निवासी सोहेल उर्फ शीला और पटेल नगर निवासी उजेर नामजद करते हुए गैंगस्टर का मुकदमा हुआ था।
इसकी विवेचना लालकुर्ती इंस्पेक्टर को दी गई थी। सोमवार को सोनू उर्फ तोतला, उजैर, परवेज और साजिद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह ने बताया कि फरार कबाड़ियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।