- आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, चालक मौके से हुए फरार, आला अफसरों को भेजी रिपोर्ट
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: कस्बा खिवाई के जंगल में अरसे से हो रहे अवैध खनन पर शनिवार की देर रात पुलिस का चाबुक चल गया। पुलिस अफसरों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान चालक मौके पर से भाग गए। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी है।
दरअसल, कस्बा खिवाई व कलीना के जंगल में काफी समय से अवैध खनन का गोरखधंधा खनन माफिया द्वारा जमकर किया जा रहा था। जहां रात के अंधेरे में जेसीबी और डंपर से अवैध खनन करके मोटी कमाई की जा रही थी। इस बाबत आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से रात-दिन काला गोरखधंधा जमकर किया जा रहा था। जिससे खनन माफिया बेखौफ होकर पुलिस चौकी से थाने के सामने से बेखौफ गुजर रहे थे।
इस संबंध में अधिकारी तक पहुंची शिकायत के बाद शनिवार की देर रात हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जबकि खनन कर रही जेसीबी मशीन व डंपर चालक लेकर भाग गए। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन करते हुए जब्त कर लिया। खनन माफिया बेखौफ होकर पुलिस चौकी से थाने के सामने से बेखौफ गुजर रहे थे।
इस संबंध में अधिकारी तक पहुंची शिकायत के बाद शनिवार की देर रात हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जबकि खनन कर रही जेसीबी मशीन और डंपर चालक लेकर भाग गए। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन करते हुए जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई का चाबुक चला है आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दी गई है और रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।