Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

कांवड़ मार्ग पर ड्यूटी के बजाए आराम कर रहे पुलिसकर्मी

  • सड़क पर सिर्फ दो, तीन पुलिसकर्मी को छोड़ बाकी महिला-पुरुष पुलिसकर्मी टेंट में सोफों पर बैठकर मोबाइल में लगे

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: एनएच-58 स्थित कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मंगलवार सुबह ड्यूटी पर खड़े होने के बजाए सड़क किनारे टेंट में सोफों पर आराम फरमा रहे थे। जबकि लगातार छोटी बड़ी कांवड़ बुलंदशहर अथवा दिल्ली की ओर मोदीपुरम फ्लाईओवर के रास्ते निकल रही थी। सड़क पर सिर्फ दो, तीन पुलिसकर्मी को छोड़ बाकी महिला-पुरुष पुलिसकर्मी टेंट में सोफों पर बैठकर मोबाइल में लगे हुए थे। कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस की इस कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई। इस मामले में एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आराम करने का मामला जानकारी में नहीं हैं, अगर ऐसा है तो गंभीर है, जिसके लिए संबंधित पुलिसकर्मियों से जबाव तलब किया जाएगा।

दो डीजे को तेज आवाज में बजाने पर हंगामा

कंकरखेड़ा: एनएच-58 स्थित खिर्वा फ्लाईओवर के पास मंगलवार को दो कांवड़ के साथ चल रहे बड़े और ऊंचे दो डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर दोनों पक्षों में माइक पर ही कहासुनी हो गई। दोनों डीजे के आपरेटर एक-दूसरे पर तंज कसने लगे। जिसके बाद आसपास के शिविर में खाना खा रहे कांवड़ियों की भीड़ दोनों डीजे के पास पहुंच गई। दोनों ही डीजे दिल्ली के थे। भीड़ एक जगह रुकी तो हंगामा हो गया।

सीटी और जोरशोर से हूटिंग करने लगे। वहां पुलिसकर्मी ने समझदारी से कांवड़ियों को किसी तरह समझाकर शांत किया। उसके बाद एक डीजे को आगे रवाना किया, जबकि दूसरे डीजे को उसके थोड़ी देर में वहां से भेजा। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि डीजे बजाने पर लेकर दोनों के संचालकों में बहसबाजी हुई थी, इसका पता नहीं है। जानकारी की जाएगी।

बड़े डीजे और ऊंची कांवड़ के मापदंड़ को रजिस्टर में दर्ज कर रही पुलिस

मोदीपुरम: बागपत फ्लाईओवर पर मंगलवार को 35 फीट ऊंची कांवड़ हाइटेंशन लाइन से लगने और फिर करंट से कांवड़ियों के बुरी तरह झुलसने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। आइजी के निर्देश पर पुलिस ने मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास बड़े डीजे और ऊंची कांवड़ को मोबाइल में कैद करना शुरू किया। कांवड़ के मापदंड़ को कांवड़ संचालक को बताते हुए उसके नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को रजिस्टर में दर्ज किया। मोदीपुरम फ्लाईओवर की शुरुआत ही एक ऐसा प्वाइंट है, जहां पर बुलंदशहर, आगरा, हाथरस, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा की ओर, इनके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा की ओर जाने वाली कांवड़ मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास पहुंचती हैं

यहीं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। यहीं पर संबंधित शहरों की ओर जाने का संकेतक बोर्ड भी लगा हुआ है। जिनको दिल्ली की ओर जाना है, वह फ्लाईओवर के ऊपर और जिन्हें बुलंदशहर की ओर जाना है, वह फ्लाईओवर की सर्विस रोड से निकलकर बेगमपुल की ओर रवाना होते हैं। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है कि विशाल डीजे और ऊंची कांवड़ को रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। जिनकी कांवड़ ऊंची होगी, उसको छोटा कराया जाएगा, ताकि कोई हादसा न होने पाए। साथ ही अगले वर्ष कांवड़ के दौरान यह भी पुलिस के पास रिकार्ड रहेगा कि कितनी ऊंची कांवड़ और बड़े डीजे क्षेत्र से निकले।

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्पवर्षा

मेरठ: सीएम के आने का कार्यक्रम तो अभी निश्चित है, लेकिन पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया है। हेलीकॉप्टर लखनऊ से मेरठ पहुंंचेगा। पुलिस लाइन से आला अफसर कांवड़ मार्ग के लिए उड़ान भरेंगे। वैसे कई साल से सीएम पुष्पवर्षा करते रहे हैं। उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं। 1 अगस्त की सुबह शासन का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा।

पुलिस और प्रशासनिक अफसर कांवड़ यात्रा का निरीक्षण करने उतरेंगे। ऐसे में वह यहीं से उड़ान भरेंगे। एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी रेंज नचिकेता झा, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. के अलावा डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डा. विपिन ताडा भी यहीं से उड़ान भर सकते हैं। एक हेलीपैड की व्यवस्था मोदीपुरम की तरफ भी की गई है। ताकि इमरजेंसी में उसका प्रयोग किया जा सके। एसपी ट्रैफिक/लाइन राघवेंद्र मिश्रा ने 1 अगस्त को हेलीकॉप्टर के पहुंचने की पुष्टि की है।

बड़ी कांवड़ को नहीं आने दिया शहर के अंदर

मोदीपुरम: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर शिवभक्तों का रेला उमड़ रहा है। लगातार पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ रही है। पल्लवपुरम फेज-1 के सामने देर शाम एक कांवड़ पवल्लपुरम फेज-1 के सामने अंदर शहर में जाने के लिए जिद करने लगी। जिस पर पुलिस ने उसे रोक दिया। इसी बात को लेकर काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव की बाइपास से फ्लाईओवर के ऊपर से भेजी जा रही है। नोएडा की एक कांवड़ मेरठ शहर से अंदर जाने की जिद पर अड़ गयी। जिसको लेकर पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग लगा दी और इस बात को लेकर पुलिस की कांवड़ियों से तीखी नोकझोंक हो गई। पल्लवपुरम थाना प्रभारी ने कांवड़ियों को समझाकर बाइपास से ही भेज दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img