Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

प्रदूषण फैलानी वाली फैक्ट्री बंद नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे पलायन

  • डूंडाहेडा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर किया हंगामा, पलायन की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: डूंडाहेड़ा गांव के ग्रामीणों ने फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर फिर से पलायन की चेतावनी दी। बताया कि प्रशासन की सांठगांठ से इन फैक्ट्रियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी। क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एक स्थान पर एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा कर उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा किसानों के पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर रखे है, लेकिन उनके गांव में चल रही फैक्ट्रियां जमकर प्रदूषण फैला रही है। उनसे निकलने वाले धुंए के कारण आम आदमी का सांस लेना भी मुहाल हो गया है। चौकी के पास चल रही एक फैक्ट्री की तो वह कई बार शिकायत भी कर चुके है। अधिकारी जांच के लिए भी आए, लेकिन प्रदूषण फैलाने वाली इस फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए।

जिन फैक्ट्रियों को सील किया गया था। वह भी रात में चोरी से चलाई जा रही है। एक फैक्ट्री में रात में प्लास्टिक जलाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली इन फैक्ट्रियों के कारण बीमारियां फैल रही है। यदि यही हाल रहा तो यहां के लोग प्रदूषण से मर जायेंगे।

उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाली इन फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर फिर से पलायन की चेतावनी दी। इस अवसर पर राजेश्वर, पुष्पेन्द्र, अमित, बबलू, अभिषेक, गुड्डू, कृष्णा, अमरेश, प्रीतम आदि मौजूद रहे। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि पहले कराई गई जांच की जानकारी कर दोबारा जांच कराई जायेगी। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img